LATEHAR :*स्वास्थ्य सुविधा बेहतर बनाने को लेकर तीन अस्पतालों के बीच डीवीसी ने किया सामान का वितरण*
*लातेहार, झारखंड ।*
दामोदर घाटी निगम (तुवेद कोल माइंस) द्वारा कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत आज स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सामना तीन अस्पतालों को मुहैया कराया गया। इस दौरान लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसे लेकर आज मुरूप पीएसची, आयुष्मान आरोग्य केन्द्र डीही और आयुष्मान आरोग्य मंदिर जानी जवार में गर्भवती महिलाओं के लिए एक एक बेड़, इन्वटर, बैटरी सहित जरूरी सामान मुहैया कराया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार गुप्ता ने कहा कि डीवीसी के द्वारा किया गया यह कार्य काफी सराहनीय है। इससे इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा में सुधार होगा।
*शिक्षा और बाल विकास को मिली प्राथमिकता : इस्तेखार खान*
इस्तेखार खान ने कहा कि सीएसआर के तहत कोल ब्लोक के सभी क्षेत्र के स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों में खेल सामग्री, शैक्षणिक उपकरण और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि बच्चों को पढ़ाई-लिखाई और खेल-कूद में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि, लगभग सभी स्कूलों में बच्चों की ज़रूरत के अनुसार संसाधन मुहैया कराए गए हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
*कंपनी शिक्षा और स्वास्थ को दे रही हैं सर्वोच्च प्राथमिकता: बलराम पांडेय*
बलराम पांडे ने कहा कि कंपनी शिक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। हमारे प्रयासों का उद्देश्य क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और शिक्षा सुनिश्चित करना है। क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान लोगों से संवाद स्थापित कर हम उनके दुख-सुख से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य ही क्षेत्र का विकास करना है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य उमर आलम, डेवलेक्टो माईनिंग के अधिकारी इंद्रजीत सिन्हा , आरएनआर के अधिकारी इस्तेखार खान, माईनिंग डेवलपमेंट मैनेजर बलराम पांडेय, डीही पंचायत मुखिया संदीप उराव,मोहर सिंह ,भाजपा युवा मोर्चा के पवन गुप्ता, डॉ रूबी कुमारी, स्वास्थ कर्मी, बिपिन साहू, कपिलदेव साहू,छोटू गुप्ता, संदीप प्रसाद,अमित , सुगेन्द्र, नरेश उराव एवम अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ