LATEHAR : हूल दिवस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वीर शहीदों को किया नमन ।

 LATEHAR : हूल दिवस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने वीर शहीदों को किया नमन ।

लातेहार, झारखंड ।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) लातेहार जिला कमिटी की ओर से 30 जून 1855 को प्रारंभ हुई हूल क्रांति के महानायक सिद्धू-कान्हू, फूलो-झानो और काल भैरव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह आयोजन झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री बैद्यनाथ राम की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर झामुमो लातेहार जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ साहदेव के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ता एकत्र हुए और वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर नमन किया।


कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, जिला सचिव बुद्धेश्वर उरांव, विनोद उरांव,सुदामा प्रसाद, ममता सिंह, जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव, इनायत करीम, अंकित पांडेय, दीपक कुमार, गोपाल सिंह, अहद खान, आर्शेन तिर्की, अहसान अंसारी, अंजनी कुजूर समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की और आदिवासी अस्मिता, जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ