LATEHAR : माननीय विधायक ने "एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS)" मंगरा का किया शुभारंभ ।

 LATEHAR : माननीय विधायक ने "एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS)" मंगरा का किया शुभारंभ ।

लातेहार, झारखंड ।

मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा मंगलवार को बरवाडीह प्रखंड के ग्राम मंगरा में "एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS)" का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज, अंचल अधिकारी बरवाडीह मनोज कुमार, प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष नशिम अंसारी व बच्चों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का 2025-26 सत्र का शुभारंभ किया गया। 

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह विद्यालय अनुसूचित जनजाति के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवासीय सुविधा तथा समग्र विकास का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की पहुँच को सशक्त करने के उद्देश्य से केंद्र व राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रही हैं, और एकलव्य विद्यालय इसका सशक्त उदाहरण है।
आईटीडीए निदेशक ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की स्थापना की गई है। विद्यालय का सत्र04 2025-26 से प्रारम्भ हो रहा है, जिसमें वर्ग-VI से XII तक अनुसूचित जनजाति के कुल-480 (चार सौ अस्सी) छात्र/छात्राएँ अध्ययनरत रहेंगे, जिन्हें निःशुल्क सारी सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। यह विद्यालय CBSE Board अन्तर्गत संचालित है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं को उत्कृष्ट आवासीय शिक्षा देना है। इस विद्यालय में भारत सरकार द्वारा 04 (चार) शिक्षक पदस्थापित किये गये हैं। जिला प्रशासन द्वारा 04 (चार) अतिथि शिक्षक नियुक्त किये गये हैं।
विद्यालय का शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वर्ग-VI, VII एवं VIII में 86 बालक एवं 80 बालिकाओं का नामांकन किया गया है, जिनकी कुल संख्या-166 है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। मौके पर विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, आईटीडीए निदेशक के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।





Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ