Latehar : छात्रों ने संभाली विद्यालय की कमान – सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया छात्र नेतृत्व दिवस ।
लातेहार, झारखंड ।धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार में मंगलवार को "छात्र नेतृत्व दिवस" का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने एक दिन के लिए विद्यालय की पूरी प्रशासनिक व्यवस्था अपने हाथों में ली। इस अभिनव प्रयास के तहत कक्षा दसवीं के हर्ष राज को "एक दिन का प्रधानाचार्य" तथा रूपाली राज को "उप-प्रधानाचार्य" नियुक्त किया गया। विद्यार्थियों ने शिक्षण,अनुशासन, उपस्थिति , निरीक्षण और अन्य प्रशासनिक कार्यों का संचालन किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे, सचिव नरेंद्र कुमार पांडे, एवं अभिभावक धीरेंद्र शुक्ला प्रयोग को देखा। तीनों ने विभिन्न कक्षाओं में जाकर व्यवस्था का मूल्यांकन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा संभाली जा रही कक्षा व्यवस्था को एक सराहनीय और प्रायोगिक शिक्षण प्रयास को उत्तम बताया। प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने कहा, “यदि छात्रों को सही दिशा, अवसर और उत्तरदायित्व दिए जाएं तो वे नेतृत्व के अद्भुत गुण विकसित कर सकते हैं। यह पहल आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें भावी जीवन के लिए तैयार करती है।”कार्यक्रम में कक्षा 9 की छात्रा नीति कुमारी ने विद्यालय वाटिका में शिक्षण के अनुभवों को साझा किया। वहीं हर्ष राज ने एक दिन के प्रधानाचार्य बनने को "चुनौतीपूर्ण लेकिन प्रेरणादायक अनुभव" बताया। उप-प्रधानाचार्य बनी रूपाली राज ने कहा कि इस भूमिका ने संवाद क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ाया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी भैया बहन ने विद्यालय की विभिन्न जिम्मेदारियां को साझा किया जिससे उनमें सहयोग और नेतृत्व के गुणों का संवर्धन हुआ।Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ