LATEHAR : गुर्टूर में जल्द लगेगा नया ट्रांसफार्मर: जिप उपाध्यक्ष ने दिया निर्देश ।

 LATEHAR : गुर्टूर में जल्द लगेगा नया ट्रांसफार्मर: जिप उपाध्यक्ष ने दिया निर्देश ।

लातेहार/बालूमाथ, झारखंड ।

 गुर्टूर ग्राम में बीते दिनों वज्रपात के कारण पुराना ट्रांसफार्मर जल गया, जिससे ग्रामवासी बिजली संकट से जूझ रहे हैं। इस संबंध में ग्रामवासियों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी से संपर्क किया। जानकारी के अनुसार, जिप उपाध्यक्ष ने तत्काल इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल लातेहार से बात की। अभियंता ने बताया कि जला हुआ ट्रांसफार्मर 16 केवीए क्षमता का था, जो अब विभागीय उपयोग में नहीं आता।

इस पर उपाध्यक्ष अनीता देवी ने विभाग को निर्देशित किया कि इससे बड़ी क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया जाए। उनके अनुरोध पर विभाग ने 25 केवीए का एस्टीमेट तैयार कर पलामू भेज दिया है। कार्यपालक अभियंता ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया जाएगा। उपाध्यक्ष अनीता देवी ने विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो, ताकि गांव में बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से बहाल की जा सके।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ