Ranchi : क्रांतिकारी अभिभावक मंच ने विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन *स्पोर्ट्स फी के नाम पर राशि वसूलना अनुचित : ज्योति सिन्हा *

 Ranchi : क्रांतिकारी अभिभावक मंच ने विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन 

*स्पोर्ट्स फी के नाम पर राशि वसूलना अनुचित : ज्योति सिन्हा *


रांची, झारखंड ।

स्कूल-कॉलेज के छात्रों के हितों के संरक्षण हेतु गठित संस्था "क्रांतिकारी अभिभावक मंच" ने एचईसी परिसर स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन द्वारा  स्पोर्ट्स फी (खेलकूद शुल्क) के नाम पर अभिभावकों से प्रतिमाह सात सौ रुपए वसूले जाने  को अनुचित ठहराते हुए इस संबंध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है।  

मंच की अध्यक्ष ज्योति सिन्हा ने ज्ञापन में कहा है कि विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन खेलकूद के नाम पर  अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा कुछ चहेते शिक्षकों को उपकृत करने, नियम विरुद्ध  वेतन में वृद्धि करने की नीयत से खेलकूद शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है, ताकि अपने चहेते शिक्षकों को वेतन में वृद्धि कर सकें। उन्होंने कहा कि अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डालकर प्रबंधन द्वारा चहेते शिक्षकों को लाभ पहुंचाने के लिए अभिभावकों को बली का बकरा बनाया जा रहा है, यह अनुचित है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त से इस दिशा में यथोचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है, यदि विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्पोर्ट्स फी के नाम पर राशि वसूलने का निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो मंच द्वारा आंदोलन तेज किया जाएगा।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ