Ranchi : सर्वर डाउन रहने से नामकुम अंचल कार्यालय में जनसमस्याओं के समाधान में हो रही परेशानी *अंचलाधिकारी की सक्रियता के बावजूद त्वरित गति से नहीं हो रहा कार्यों का निपटारा* *अंचलाधिकारी ने उपायुक्त का ध्यान कराया आकृष्ट*

Ranchi : सर्वर डाउन रहने से नामकुम अंचल कार्यालय में जनसमस्याओं के समाधान में हो रही परेशानी 

*अंचलाधिकारी की सक्रियता के बावजूद त्वरित गति से नहीं हो रहा कार्यों का निपटारा*

*अंचलाधिकारी ने उपायुक्त का ध्यान कराया आकृष्ट*

रांची, झारखंड ।

 उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले के सभी अंचलों में जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के तहत

 जिले के सभी अंचल अधिकारियों ने अपने कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। वहीं, नामकुम अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह ने जनता की समस्याओं को सुना और निराकरण किया।


इस दौरान उनके समक्ष भूमि बंटवारा, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, भूमि निबंधन, जमीन मापी, आवास योजना, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, नल-जल योजना, आंगनबाड़ी सहित लोगों की अन्य समस्याएं सामने आयी। अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह द्वारा जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया, साथ ही कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। शेष मामलों को शीघ्र कारवाई हेतु अग्रसारित किया गया।

आपको बता दें कि उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री ने प्रत्येक मंगलवार जिला के सभी अंचल अधिकारियों को पूरे दिन जनता से मिल कर उनकी समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया है । उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार मंगलवार को  सभी अंचलों में अंचल अधिकारी से जनता की मुलाकात के लिए दोपहर एक से दो बजे तक का समय भी निर्धारित किया गया है। 

*सर्वर डाउन होने से कार्य निष्पादन में हो रही बाधा*

 जनता दरबार के दौरान सर्वर डाउन होने से कर्मियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।  

 इस संबंध में पब्लिक 24 न्यूज के संपादक ने मंगलवार को स्वयं तकरीबन तीन घंटे नामकुम अंचल कार्यालय में बिताया और इस दौरान जनता के कार्यों के निष्पादन का जायजा लिया।  सर्वर डाउन होने के कारण अंचलाधिकारी सहित अंचल कार्यालय के सभी कर्मी काफी परेशान दिखे। नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे कर्मी जन समस्याओं का निदान नहीं कर पा रहे थे। इस संबंध में पूछे जाने पर अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि सर्वर डाउन की समस्या से निजात पाने के लिए संबंधित अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है, ताकि जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो सके।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ