Gumla : *गुमला के लावादाग जंगल में मुठभेड़, तीनों शव बरामद* *जेजेएमपी कमांडर समेत तीन ढेर* *सर्च अभियान जारी एके-47 समेत कई हथियार बरामद*

 Gumla : *गुमला के लावादाग जंगल में मुठभेड़, तीनों शव बरामद*

*जेजेएमपी कमांडर समेत तीन ढेर*

*सर्च अभियान जारी एके-47 समेत कई हथियार बरामद*

घाघरा, गुमला, झारखंड ।

 गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग गांव में सुरक्षाबलों ने - मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन नक्सलियों को मार गिराया। झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस की संयुक्त टीम को यह बड़ी सफलता मिली। तीन उग्रवादियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। एनकाउंटर में मारे गये एक नक्सली की पहचान जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर दिलीप के रूप में हुई है। वह बेलागड़ा ग्राम निवासी था। वहीं सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एके-47 समेत कई हथियार व गोलाबारूद बरामद किया है। गुमला एसपी हारिस बिन जमा ने मुठभेड़ की पुष्टि की और कहा कि इलाके में में सर्च ऑपरेशन जारी है।

एसपी हारीश बिन जमा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर गांव में जुटे हुए थे। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे जब लावादाग गांव पहुंची, तो उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

ग्रामीणों  के अनुसार गोलियों की तड़ताहट से पूरा क्षेत्र गूंज उठा था। कई राउंड गोलियां चली। वहीं कामीणों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी थी। मुठगेड़ के बाद बाहर निकलने का आदेश दिया गया। मौके पर एसपी हरीश बिन जमा, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर विनय कुमार, थाना प्रभारी पुनीत मिंज, बिशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार सहित झारखंड जमुआर और झारखंड पुलिस के जवान शामिल थे।

जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू की। कुछ ही देर में तीन उग्रवादियों को जंगल में ही मुठभेंड में मार गिराया। अन्य दो उग्रवादी भागने में सफल रहे।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ