Ramgarh : फर्जी या अपात्र राशन कार्ड धारियों पर आई शामत, गाज गिरना अवश्यंभावी ।
◆रामगढ़ जिले में 66 हजार से अधिक राशनकार्ड धारकों के नाम होंगे डिलीट ।
◆सबसे अधिक फर्जीवाड़ा राशन कार्ड गोला प्रखंड में।
गोला, रामगढ़, झारखंड ।रामगढ़ जिले में 66,316 फर्जी या अपात्र राशन कार्ड धारकों की पहचान हुई है। इन लोगों के नाम जल्द ही राशन कार्ड सूची से हटाए जाएँगे। जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से यह कार्रवाई केवाईसी प्रक्रिया के तहत की जा रही है।
◆फर्जीवाड़े में शामिल लोग
जिनकी सालाना आय 6 लाख रुपये से अधिक है। जिनका जीएसटी टर्नओवर 25 लाख से अधिक है। सरकारी कर्मचारी,
चार चक्के वाहन के मालिक, मृत व्यक्ति जिनके नाम पर अभी भी राशन उठाया जा रहा है,18 वर्ष से कम उम्र वाले एक से ज्यादा राशन कार्ड रखने वाले पिछले 6-12 महीनों से राशन नहीं लेने वाले
◆केवाईसी के माध्यम से हुआ खुलासा
जैसे ही आधार कार्ड नंबर डाला गया, उससे जुड़े पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सामने आ गए, जिससे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। इसके अलावा डुप्लीकेट राशन कार्ड और मृत व्यक्तियों के नाम पर भी राशन उठाने के मामले सामने आए हैं।
◆प्रखंडवार आंकड़े:
गोला - 17,002 कार्ड
मांडू - 15,552 कार्ड
पतरातू - 13,967 कार्ड
दुलमी - 6,001 कार्ड
रामगढ़ - 5,401 कार्ड
चितरपुर - 5,499 कार्ड
रामगढ़ छावनी परिषद - 2,894 कार्ड
◆कुछ विशेष तथ्य
गोला में 1,019 मृत लोगों के नाम पर राशन उठाया गया। मांडू में 1,725 और पतरातू में 1,396 मृतकों के नाम पर भी राशन उठाने के मामले सामने आए हैं। कई लोग ऐसे भी हैं, जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है, लेकिन वे हकीकत में जीवित नहीं हैं।
वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत टोप्पो ने बताया कि सभी मामलों की पुष्टि आधार कार्ड से हो चुकी है। डीलर और जनप्रतिनिधियों की मदद से घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। सत्यापन के बाद सभी फर्जी नाम राशन कार्ड सूची से हटा दिए जाएंगे।
इधर इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद महतो से सम्पर्क कर गोला के विषय में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि सभी जरूरी दस्तावेजों का आधार से लिंक होने तथा केवाईसी के तहत इस तरह के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। कार्रवाई अवश्य होगी।
Report By Sujit Sinha (Gola, Ramgarh, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ