Ranchi : सेवानिवृत सैन्य कर्मी ने स्कूली बच्चों संग मनाया कारगिल दिवस ।

 Ranchi : सेवानिवृत सैन्य कर्मी ने स्कूली बच्चों संग मनाया कारगिल दिवस ।

रांची, झारखंड । 

कारगिल दिवस (शनिवार) 26 जुलाई के अवसर पर राजधानी के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित एचआई- 67 के निकट (कल्याण एवं विकास समिति, हरमू ) सामुदायिक भवन परिसर में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी ललन कुमार मिश्र ने स्कूली बच्चों संग शहीदों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया।  

मौके पर उन्होंने बच्चों को देश सेवा और देशभक्ति के प्रति प्रेरित किया। श्री मिश्र ने कहा कि कारगिल दिवस हम सब भारतवासियों के लिए गौरान्वित करने वाला दिन है। इस दिन हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने जान की बाजी लगाकर प्राणों की आहुति देकर भारत माता की प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने दिया। यह दिन हम सब भारतवासियों के लिए गर्व का दिन है। इस अवसर पर कारगिल के अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ