Ranchi : भारतीय सेना का फर्जी मुहर बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार..!!

 Ranchi : भारतीय सेना का फर्जी मुहर बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार..!!

रांची, झारखंड ।

रांची पुलिस ने भारतीय सेना के उच्च अधिकारियों के फर्जी मुहर बनाने वाले दुकानदारों का खुलासा किया है। पुलिस की टीम ने राठौर जनरल स्टोर के संचालक समेत दो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में जनरल स्टोर के संचालक नामकुम चाय बगान निवासी सर्वेश कुमार सिंह और दास साउंड के मालिक पीपी कंपाउंड के आशीष दास शामिल हैं। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने फर्जी मुहर, प्रीकेंड फ्लश स्टांप समेत अन्य चीजें बरामद की हैं। मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपियों को आर्मी के एक अधिकारी ने ही मुहैया कराया था।

अधिकारी ने उसे सेना के कर्नल, मेजर समेत अन्य लोगों के मुहर दिए थे, जिसके आधार पर आरोपी फर्जी मुहर बनाकर लोगों को मुहैया करता था । अब पुलिस इसमें संलिप्त अधिकारी के बारे में जानकारी इक्ट्ठा कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि फर्जी मुहर कितने लोगों को दिया गया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार को नामकुम आर्मी अस्पताल के समीप फर्जी तरीके से मुहर बनाने की गुप्त सूचना मिली थी। नामकुम थानेदार मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने सोमवार को आर्मी अस्पताल के समीप में स्थित राठौर जनरल स्टोर में छापेमारी की। दुकान की तलाशी के दौरान सेना के विभिन्न पदाधिकारियों के नाम भारी मात्रा में मुहर के अलावा प्रींकेट फ्लश स्टांप समेत अन्य चीजें मिलीं। पुलिस ने दुकानदार सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे मुहर लोअर पीपी कंपाउंड निवासी आशीष दास मुहैया कराता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने आशीष की दुकान में छापेमारी की। उसकी दुकान से पुलिस को सीपीयू के अलावा अन्य चीजें भी मिलीं। इसके बाद पुलिस ने आशीष को भी पकड़ लिया । दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं।




By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ