CHANDANKIYARI : संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ चन्दनकियारी में प्रतिरोध सभा ।

 CHANDANKIYARI : संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ चन्दनकियारी में प्रतिरोध सभा । 

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।

उड़ीसा के क्योंझर के पटाना तहसील के 18 गॉंवों के किसानो की खेतिहर जमीन बचाने के सवाल पर जिले के जमुनापासी गांव में जिंदल-पोस्को प्रतिरोध मंच की आयोजित जनसभा को किसान नेताओं ने संबोधित के उपरांत संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सत्यवान एवं सदाशिव दास तथा उनके साथियों को 9 दिसंबर 2025 के शाम को पुलिसिया दमनकारी नीतियों के साथ पुलिस ने अकारण नेताओं को हिरासत में लेने व किसानों की आन्दोलन के दबाव में गिरफ्तार नेताओं को बिना शर्त रिहा के सवाल पर संयुक्त किसान मोर्चा,चन्दनकियारी ने गुरुवार को शहीद चौक, चन्दनकियारी मे सभा की अध्यक्षता ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राज्य सचिव कुमुद महतो व संचालन संयुक्त किसान मोर्चा चन्दनकियारी के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने किया। वहीं कुमुद महतो ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि "जिन्दल-पोस्को द्वारा किसानों की खेतीहर जमीन जबरन हड़पी जा रही है।  जिंदल -पोस्को प्रतिरोध मंच ने लोकतांत्रिक तरिके से जमीन बचाने की आवाज उठाने पर किसानों की आवाजों को दबाने के लिए षड़यंत्र के तहत अकारण किसान नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर किसानों की आन्दोलन से विवस होकर देर रात को सभी गिरफ्तार किसान नेताओं को बिना शर्त रिहा किया गया। हठधर्मिता की सरकार लगातार किसानों को उपेक्षित करने कि साज़िश की कड़ी निन्दा करते हुए। मॉंग किया की अकारण किसान नेताओं का अलोकतांत्रिक तरिके से दमनकारी करने की साज़िश करना बन्द करो। अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए किसान बाध्य होंगे। मौके पर ऑल इंडिया किसान सभा के नेता विश्वनाथ बनर्जी,हरिपद महतो, नुनी वाला देवी, गोपाल महतो, मुस्लिम अंसारी, शान्ति राम रजवार, शिबु राय, युनुस अंसारी, सुबोध रजवार, हाबुलाल महतो, दिगम राय आदि शामिल रहे।





Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand) 

By Madhu Sinha

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ