LATEHAR : करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन।
लातेहार, झारखंड ।धर्मपुर पथ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार में कक्षा दशम के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कृष्ण चन्द्र गांधी ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि नगर प्रशासक राजीव रंजन, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पाण्डे तथा प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई।
मुख्य अतिथि राजीव रंजन ने विद्यार्थियों को करियर निर्माण के विभिन्न आयामों पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विषय चयन, भविष्य के रोजगार अवसर, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, समय प्रबंधन, डिजिटल साक्षरता तथा जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विद्यार्थियों को जागरूक किया। साथ ही बदलते वैश्विक परिदृश्य में कौशल-आधारित शिक्षा, सतत सीखने की प्रवृत्ति और अनुशासित दिनचर्या के महत्व पर भी जोर दिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक कई प्रश्न पूछे, जिनका समाधान मुख्य अतिथि ने सरल और प्रेरणादायी उदाहरणों के माध्यम से किया। विद्यार्थियों ने नगर में चल रहे स्वच्छता अभियान, विद्युत व्यवस्था और प्रशासनिक सुधारों की सराहना भी की।प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने विद्यार्थियों को उचित करियर योजना, नैतिक मूल्यों और समाज के प्रति उत्तरदायित्व पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम सफल और ज्ञानवर्धक रहा।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ