Ranchi : बड़ागाईं अंचलाधिकारी शिव कुमार पांडे ने सुनी जनता की समस्याएं ।
बड़ागाईं, रांची, झारखंड ।रांची जिला के सभी अंचल अधिकारियों ने अपने कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। वहीं, बडागाई अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी शिव कुमार पांडे ने जनता की समस्याओं को सुना और निराकरण किया। इस दौरान उनके समक्ष भूमि बंटवारा, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, भूमि निबंधन, जमीन मापी, आवास योजना, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, नल-जल योजना, आंगनबाड़ी सहित लोगों की अन्य समस्याएं सामने आयी। अंचलाधिकारी शिव कुमार पांडे द्वारा जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया, साथ ही कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। शेष मामलों को शीघ्र कारवाई हेतु अग्रसारित किया गया।
आपको बता दें कि उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री ने प्रत्येक मंगलवार जिला के सभी अंचल अधिकारियों को पूरे दिन जनता से मिल कर उनकी समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया था । उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार मंगलवार के अतिरिक्त सभी अंचलों में अंचल अधिकारी से जनता की मुलाकात के लिए दोपहर 01ः00 - 02ः00 बजे का समय भी निर्धारित किया गया है।
Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha

0 टिप्पणियाँ