Latehar : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, संस्थागत प्रसव एवं कुपोषण उन्मूलन पर विशेष जोर ।

Latehar : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, संस्थागत प्रसव एवं कुपोषण उन्मूलन पर विशेष जोर ।

लातेहार, झारखंड ।

 09 जून 2025 दिन सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन से एएनसी (गर्भवती महिलाओं की जांच) और संस्थागत प्रसव की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि संस्थागत डिलीवरी को बढ़ाने के लिए ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए, जहां इसकी दर कम है। उन्होंने एक माह के भीतर एएनसी को 100% सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और गर्भवती महिलाओं को ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (VHSND) की जानकारी देने को कहा।

कुपोषण उपचार केंद्रों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कुपोषित बच्चों को केंद्रों में भर्ती कर समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संस्थागत प्रसव की कमी के कारणों को दूर कर लक्ष्य के अनुरूप इसे बढ़ाने पर बल दिया।

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत सभी एमओआईसी को समय पर आवेदन भेजने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा टीबी, फाइलेरिया, मलेरिया और अन्य रोगों की रोकथाम व इलाज की दिशा में चल रहे कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।

बैठक में विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई:

एएनसी जांच, सिजेरियन डिलीवरी। VHSND की जागरूकता । आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड सप्लीमेंटेशन।

हीमोग्लोबिन जांच, पेंटा-1, पेंटा-2, ओपीवी-1 कवरेज।

कुपोषण उपचार केंद्र, एसएनसीयू ।

नियमित टीकाकरण, एचआईवी एवं कुष्ठ रोग जांच।स्वास्थ्य संस्थानों की आधारभूत संरचना एवं मानव संसाधन।

।पेयजल, शौचालय एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता।

बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगरई, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. अखिलेश्वर सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. शोभना टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चन्दन समेत अन्य चिकित्सक, पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ