Latehar : भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ।
लातेहार, झारखंड ।धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर लातेहार समाहरणालय सभागार में दिनांक 09.06.2025 दिन सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष, उनका अदम्य साहस, समर्पण और बलिदान आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने समाज में समानता, स्वाभिमान और अधिकारों के लिए जो आंदोलन किया, वह आज भी हमारे लिए मार्गदर्शक है।कार्यक्रम में अपर समाहर्ता रामा रविदास, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला कोषागार पदाधिकारी निहारिका वर्मा, गोपनीय पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चन्दन,जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला निबंधन पदाधिकारी विपिन साहू सहित कई पदाधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha




0 टिप्पणियाँ