Ranchi : रांची में अपराधियों ने दिनदहाड़े तीन लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया, खुजली पाउडर छिड़क कर बनाया निशाना।

 Ranchi : रांची में अपराधियों ने दिनदहाड़े तीन लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया, खुजली पाउडर छिड़क कर बनाया निशाना।

रांची, झारखंड ।

राजधानी रांची में शनिवार को दिनदहाड़े अरगोड़ा इलाके में एक कारोबारी के शरीर पर खुजली वाला पाउडर छिड़ककर दो अपराधियों ने कारोबारी से रुपये से भरा बैग झपट लिया और फरार हो गए । मामले की जनकारी मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास शनिवार की शाम दो अपराधियों ने मनोरंजन मनीष नाम के एक कारोबारी से तीन लाख रुपये झपट लिए और फरार हो गए। मनोरंजन अपने एक मित्र के साथ रांची के कचहरी चौक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक व्यक्ति को पेमेंट करने के लिए तीन लाख रुपये निकाल  कर अरगोड़ा की तरफ से जा रहे थे। उसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

वहीं,भुक्तभोगी मनोरंजन ने बताया कि बैंक से निकलते ही उनके पूरे शरीर में खुजली होने लगी थी। जिसके बाद उन्होंने रास्ते में एक मेडिकल दुकान पर रुक कर अपना इलाज भी कराया। इसी क्रम में जब वे अरगोड़ा में रुके, तभी दो लोग बाइक पर आए और पैसे से भरा बैग झपट कर फरार हो गए। मनोरंजन के अनुसार बैंक में ही किसी ने उनपर खुजली वाला पाउडर डाल दिया था, लेकिन तब वे समझ नहीं पाए थे।

वहीं, मामले को लेकर अरगोड़ा थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया की अपराधी बैंक से ही मनोरंजन का पीछा कर रहे थे। उन्होंने आगे बताया कि अपराधियों को पूरी उम्मीद थी की खुजली की वजह से कहीं न कहीं रास्ते में जरूर रुकेंगे, जहां पैसे से भरा बैग छीन लिया जाएगा। और ऐसा ही हुआ  जैसे ही वे खुजली से परेशान होकर अरगोड़ा में थोड़ी देर के लिए रुके, वहीं अपराधियों को मौका मिल गया और वे पैसे से भरा बैग झपट कर फरार हो गया।

जिन अपराधियों के द्वारा छिनतई की वारदात को अंजाम दिया गया है, उनकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।  सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह पता चल रहा है कि दोनों अपराधी कारोबारी का बैंक से ही पीछा कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।



Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ