Patna : बिहार के चहुंमुखी विकास के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास सराहनीय: भारती सत्येन्द्र देव ।

 Patna : बिहार के चहुंमुखी विकास के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रयास सराहनीय: भारती सत्येन्द्र देव ।

बख्तियारपुर, पटना, बिहार ।

 जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता भारती सत्येन्द्र देव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार के सर्वांगीण विकास का सपना साकार हो रहा है। राज्य के औद्योगिक विकास के प्रति मुख्यमंत्री की सक्रियता सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राज्य में रुग्ण और बंद पड़े औद्योगिक इकाइयों को फिर से चालू करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाया जा रहा कदम स्वागत योग्य है। बरौनी स्थित रिफाइनरी और उर्वरक कारखाना का जीर्णोद्धार कर फिर से शुरू करने की दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदम राज्यहित में है। बरौनी खाद कारखाना और रिफाइनरी के शुरू हो जाने से एक बार फिर से युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर सृजित होंगे। इससे एक और युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं,दूसरी तरफ उद्योग-धंधे विकसित होंगे। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली, सड़क पेयजलापूर्ति, पथ निर्माण आदि के क्षेत्र में बिहार में उल्लेखनीय उपलब्धि हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में जनहित में कई ऐसे कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा गया है जो मील का पत्थर साबित हुई है। भारती सत्येन्द्र देव ने कहा कि पवित्र नदी गंगा के जल को घर-घर तक सुलभ कराने के उद्देश्य से उनके द्वारा की गई पहल की चहुंओर सराहना की जा रही है। मुख्यमंत्री  द्वारा अपने गृह क्षेत्र बख्तियारपुर में उच्च शिक्षा के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज की स्थापना का निर्णय लिया जाना आने वाले पीढ़ी के प्रति उनकी दूरदर्शी सोच का परिचायक है। 

 कुल मिलाकर कहा जाए तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सही मायने में विकास पुरुष के नाम को चरितार्थ कर रहे हैं। उनके कार्यकाल में बिहार में विकास की बयार तेज हुई है। सामाजिक परिवर्तन को गति मिली है। समाज के नवनिर्माण और राज्य को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने  में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों की सराहना की जाती है। 

बिहार में विकास को गति देने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों का ही प्रतिफल है कि जनता ने उन्हें विकास पुरुष की उपाधि से नवाजा है।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ