Ranchi : रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के गहने व नकद ले उड़े अपराधी, एक चोर गिरफ्तार ।
रांची, झारखंड ।राजधानी रांची के अरगोड़ा क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। अपराधियों द्वारा बंद घर को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की। अपराधी तीन की संख्या में आए, घर पर रखे नक़द सहित गहनों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने दोपहर को उसके ससुराल गई हुई थी। जिसके वजह से कुछ घंटों के लिए घर बंद था। तभी अपराधियों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों की सूचना पर वह घर पहुंचीं और स्थानीय लोगों के मदद से तीन चोरों में से एक चोर पकड़ा गया। फिलहाल अरगोड़ा थाना की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ