New Delhi : जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, मोदी कैबिनेट बैठक में अहम फैसला ।
नई दिल्ली ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को 'सुपर कैबिनेट' मीटिंग हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ टॉप मंत्री मौजूद थे । इसमें जाति जनगणना समेत कई अहम फैसले लिए गए । मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि आने वाली जनगणना में जातियों की गणना भी कराई जाएगी।
अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है. राजनीतिक मामलों की कैबिनेट को 'सुपर कैबिनेट' के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल के टॉप मिनिस्टर्स शामिल होते हैं। पीएम मोदी अध्यक्ष होते हैं । इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इस सुपर कैबिनेट के सदस्य हैं।
बुधवार को हुई CCPA की बैठक में मोदी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, कांग्रेस की सरकारों ने जाति जनगणना का विरोध किया है। कांग्रेस ने प्रस्ताव के बावजूद सिर्फ सर्वे कराया ।कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए इसका उपयोग किया। कई राज्यों ने जातिगत जनगणना की है, जिससे भ्रांति फैली है । जाति की गणना मूल जनगणना में शामिल होनी चाहिए ।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ