Latehar : कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू पहुंचे लातेहार, संगठन सृजन 2025 कार्यक्रम में की शिरकत पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की । पहलगाम में हुए आतंकी हमला कायरतापूर्ण, कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है केन्द्र सरकार के साथ: धीरज साहू ।

Latehar :  कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू पहुंचे लातेहार, संगठन सृजन 2025 कार्यक्रम में की शिरकत पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की ।

पहलगाम में हुए आतंकी हमला कायरतापूर्ण, कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है केन्द्र सरकार के साथ: धीरज साहू ।

लातेहार, झारखंड ।

जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक मंगलवार को परिसदन के सभागाकर की गई। यह बैठक कांग्रेस पार्टी ने ”संगठन सृजन-2025” कार्यक्रम के अंतर्गत की। बैठक की शुरुआत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये निर्दाेष लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर और उन्हें श्रद्धांजलि देकर की गयी। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए।


उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पहलगाम में सैलानियों पर हुआ बर्बर हमला हर इंसान की आत्मा को झकझोरने वाला है। 26 निर्दाेष लोगों की हत्या कायरतापूर्ण आतंकवाद का चेहरा है, जिसकी हम कठोर निंदा करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस मामले में पूरी तरह से सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरी तरह सरकार के हर उस निर्णय का साथ देगी जो सरकार देश हित में उठाएगी। पाकिस्तार को हर हार में इसका जवाब देना चाहिए, ताकि वह भविष्य में कभी भी ऐसे कृत्य करने से पहले हजार बार सौंचे। आज के बैठक में ‘संगठन सृजन-2025’ अभियान के तहत पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने तथा आगामी चुनावों के लिए रणनीति तय करने पर विस्तार से चर्चा हुई।

मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि लातेहार जिले में कांग्रेस पार्टी को एक नयी ऊर्जा के साथ खड़ा करना है। पार्टी की विचारधारा को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता करें और संगठन को मजबूत बनायें। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष गुंजर उरांव, युथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि पंकज तिवारी, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, लातेहार यूथ जिलाध्यक्ष अमित यादव, साजन कुमार, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ