New Delhi : दिल्ली के रोहिणी में भीषण आग,800 झुग्गियां जलकर राख, 2 बच्चों की मौत*
रोहिणी, नई दिल्ली ।दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 17 स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास बसी झुग्गियों में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। दिल्ली फायर सेवा की 20 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद थी। ताजा जानकारी के अनुसार, अब तक भीषण आग लगने से 2 बच्चों की मौत हो गई है।
इस बीच AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने यहां के लोगों से बात की। यहां रात करीब 11:30 बजे आग लगी थी। और यह आग बढ़ती गई और करीब 1:30 बजे तक सब कुछ राख में बदल गया। 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड यहां पहुंची, जबकि फायर स्टेशन 5 मिनट की दूरी पर है।वहीं दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि 800 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गई।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ