Latehar : मनिका विधायक के सार्थक प्रयास से 24 घंटे के अंदर मनिका को मिला नया ट्रांसफार्मर ।
मनिका, लातेहार, झारखंड ।क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र सिंह के सार्थक प्रयास से मनिका में खराब पड़े ट्रांसफार्मर को मात्र 24 घंटे के भीतर बदल दिया गया। नया ट्रांसफार्मर लगने से स्थानीय निवासियों के बीच राहत और खुशी की लहर दौड़ गई। लंबे समय से बिजली संकट का सामना कर रहे लोगों को अब नियमित बिजली आपूर्ति मिलने की उम्मीद जगी है।वहीं नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद मनिका विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, समाजसेवी कामाख्या प्रसाद, कांग्रेस नेता सुरेंद्र भारती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया।
मौके पर दिनेश राय,कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान,भाजयुमो जिलाध्यक्ष छोटू राजा,शंकर दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष मंदीप कुमार गुप्ता,बबन पासवान,डिंपल राजा,शिव प्रसाद, दिलीप विश्वकर्मा,विकास कुमार,बिजली विभाग मनिका के कर्मी समेत कई लोग मौजूद थे, सभी लोगों ने मनिका विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक रामचंद्र सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ