Latehar : बालूमाथ की प्रतिमा देवी ने कुडू प्रखंड कार्यालय में दिया योगदान । प्रतिमा ने प्रवीण कुमार सिंह और उनकी पत्नी जीप उपाध्यक्ष अनीता देवी का किया आभार व्यक्त ।

 Latehar : बालूमाथ की प्रतिमा देवी ने कुडू प्रखंड कार्यालय में दिया योगदान ।

 प्रतिमा ने प्रवीण कुमार सिंह और उनकी पत्नी जीप उपाध्यक्ष अनीता देवी का किया आभार व्यक्त ।

लातेहार, झारखंड ।

जिले के बालूमाथ प्रखंड निवासी प्रतिमा देवी जिनके पति विकास कुमार की हत्या गत वर्ष 2022 में उग्रवादियों द्वारा कर दी गई थी। विकास की पत्नी प्रतिमा देवी ने सोमवार को कुडू प्रखंड कार्यालय में अपना योगदान दिया। यहां बताते चले कि पति की मृत्यु के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा हत्या किए जाने का विरोध और जाम के पश्चात तत्कालीन अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया था। प्रतिमा देवी ने बताया कि उनकी नियुक्ति कराने में प्रवीण कुमार सिंह ने बड़े भाई की तरह हर स्तर पर सहयोग किया। स्थानांतरण के बाद भी उन्होंने फाइलों को आगे बढ़वाने में अहम भूमिका निभाई। प्रतिमा देवी ने प्रवीण कुमार सिंह और उनकी पत्नी जीप उपाध्यक्ष अनीता देवी का आभार व्यक्त किया।अनीता देवी ने भी घटना के बाद प्रतिमा से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया था। आज प्रतिमा देवी नौकरी मिलने पर बेहद खुश हैं। और उन्होंने समाज में ऐसे सहायक लोगों की सराहना की है।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ