LATEHAR,JHARKHAND#नवागढ़ पंचायत भवन में ज्ञान केंद्र का मुखिया प्रवेश उरांव ने किया शुभारंभ ।

 LATEHAR,JHARKHAND#नवागढ़ पंचायत भवन में ज्ञान केंद्र का मुखिया प्रवेश उरांव ने किया शुभारंभ ।

लातेहार, झारखंड ।

लातेहार सदर प्रखंड के नवागढ़ पंचायत भवन में मुखिया प्रवेश उरांव के नेतृत्व में ज्ञान केंद्र का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य अजय भुगतान, पंचायत सचिव राकेश रोशन कुजूर, पांडु उरांव, उप मुखिया अनीता देवी, उमेश सिंह, लाली उरांव, सुनीता देवी, और वार्ड सदस्य सविता देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


मुखिया प्रवेश उरांव ने अपने संबोधन में कहा कि यह ज्ञान केंद्र ग्रामीणों, खासकर बच्चों और युवाओं के लिए शिक्षा और जागरूकता का एक महत्वपूर्ण स्रोत बनेगा। पंचायत सचिव राकेश रोशन कुजूर ने भी ज्ञान केंद्र की महत्ता पर प्रकाश डाला और इसे पंचायत क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने का एक सार्थक प्रयास बताया।इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने ज्ञान केंद्र की सफलता की कामना की और इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ