LATEHAR,JHARKHAND#रक्तदान से मानवता की मिसाल: छोटू राजा ने महिला की जिंदगी बचाने के लिए किया रक्तदान ।
लातेहार, झारखंड ।भारतीय जनता युवा मोर्चा लातेहार जिलाध्यक्ष और वोलेंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष मनिका निवासी छोटू राजा ने मानवता की एक और मिसाल पेश की। उन्होंने रक्त की कमी से पीड़ित महिला रेणु कुमारी (21 वर्ष) के लिए लातेहार रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया। रेणु कुमारी पिछले कुछ दिनों से रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी। जैसे ही यह जानकारी छोटू राजा को मिली, उन्होंने तुरंत लातेहार रक्त अधिकोष जाकर बी पॉजिटिव रक्तदान किया।छोटू राजा नियमित रूप से रक्तदान करते हैं और समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन भी करते हैं। उनके इस पुनीत कार्य के लिए महिला के परिजनों समेत एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अनुरोध बाघ, उपाध्यक्ष शैलेश कुमार, केदार प्रजापति, जिला संयोजक श्याम अग्रवाल, सह सयोजक उत्तम कुमार, सचिव विकासकांत पाठक, एलटी विनय कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री कौशल किशोर प्रसाद, विकास तिवारी, संदीप उरांव, चंद्रभूषण केसरी ने उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ