LATEHAR,JHARKHAND#विद्यालयी त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ ।
लातेहार, झारखंड ।जिला मुख्यालय स्थित धर्मपुर सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार में विद्या भारती विद्यालय झारखंड प्रांत के दिशा निर्देशानुसार गुरुवार से तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ वंदना सत्र में प्रभारी प्रधानाचार्य ओंकार नाथ सहाय द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति भारती जी ने आचार्य-दीदी जी को आगामी सत्र के लिए पाथेय प्रदान किया।
वंदना सभागार में प्रभारी प्रधानाचार्य जी ने कार्यशाला की भूमिका पर प्रकाश डाला। पहले सत्र में आचार्य-दीदी जी ने प्रातः स्मरण, एकात्मता स्तोत्रं और एकता मंत्र का अभ्यास कराया। सभी आचार्य-दीदी जी ने मिलकर एकात्मता स्तोत्रं में उल्लिखित महापुरुषों और देवियों की जीवन यात्रा पर चर्चा की और भारतीय संस्कृति में उनके योगदान को समझाया।
द्वितीय सत्र में विभिन्न महापुरुषों जैसे माता सीता, माता द्रौपदी, रानी लक्ष्मी बाई, अहिल्याबाई होलकर, मीराबाई, कबीर, संत तुकाराम, गोस्वामी तुलसीदास, सूरदास, चाणक्य, महर्षि अरविंद, स्वामी रामानंद, बिरसा मुंडा, वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु, महर्षि कपिल, कवि कालिदास, संत झूलेलाल, केशव बलिराम हेडगेवार आदि के जीवन और भारतीय संस्कृति में उनके योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई।इस मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य/दीदी जी, जैसे शशिकांत पांडे, लाल बहादुर राम, राधेश्याम मिश्रा, सुरेश ठाकुर, रितेश रंजन गुप्ता, आलोक कुमार पांडे, धर्म प्रकाश प्रसाद, गोपाल प्रसाद, कपिल देव प्रमाणिक, राकेश सिन्हा, रविकांत पाठक, दीपक शर्मा, दीपक दास, रविंद्र पांडे, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, आकाश कुमार, सलमान होजाई, ममता त्रिपाठी, नीलम अंबष्ट, रेनू गुप्ता, गीता कुमारी, पूनम गुप्ता, मधु कुमारी, रजनी नाग, खुशबू कुमारी, श्वेता श्रीवास्तव, रूबी सिंह, उपासना कुमारी और शिल्पा कुमारी उपस्थित थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ