LATEHAR,JHARKHAND#वन शक्ति मंदिर का नौं वां वार्षिकोत्सव भंडारे के साथ हुआ सम्पन्न,विधायक प्रकाश राम ने किया उद्घाटन ।
लातेहार, झारखंड ।चंदवा प्रखंड के रूद मूर्तिया गांव में अवस्थित वन शक्ति मंदिर का नौंवां वार्षिकोत्सव पर रविवार की दोपहर करीब एक बजे भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।
भंडारा का उद्घाटन लातेहार विधायक प्रकाश राम ने नौ कन्या पूजन और फीता काटकर किया।यह भंडारा लातेहार के मेसर्स मां चिन्तपूर्णी इंटरप्राइजेज के द्वारा आयोजित किया गया था।
मौके पर विधायक राम ने कहा कि धार्मिक आयोजन से क्षेत्र की सुख और समृद्धि आती है। और आपसी सौहार्द भी बढ़ता है। इधर पूर्व शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने भी वन शक्ति माता मंदिर में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। और भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया।इस संबंध में जानकारी देते हुए मेसर्स मां चिन्तपूर्णी इंटरप्राइजेज के सुरेंद्र प्रसाद सिंह व लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि वे पिछले आठ साल से यहां वार्षिक भंडारा का आयोजन करते आ रहे हैं।
इसमें लातेहार व चंदवा समेंत अन्य प्रखडों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लिया और माता का प्रसाद ग्रहण किया।मौके पर सुरेंद्र कुमार सिंह ,लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता ,नवीन कुमार सिंह, राजू यादव ,अनिल कुमार पप्पू, बिट्टू दास ,मनीष दास ,लक्ष्मण प्रसाद ,राजेश प्रसाद, मनोज राम, गणेश राम, आकाश कुमार, सकेंद्र यादव ,अमन कुमार रामकुमार, संजय प्रजापति समेत कई लोग मौजूद थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ