LATEHAR,JHARKHAND#अपने ही जमीन के न्याय के लिए दर-दर भटक रहे संजय गुप्ता ।

 LATEHAR,JHARKHAND#अपने ही जमीन के न्याय के लिए दर-दर भटक रहे संजय गुप्ता ।

लातेहार, झारखंड ।

अपने ही जमीन को पाने के लिए चंदवा के रैयत दर दर भटकने को विवश है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है।जिले के चंदवा प्रखंड निवासी प्रथम पक्ष के संजय कुमार गुप्ता पिता स्व देवनारायण ने द्वितीय पक्ष सघन लोहरा पिता स्वर्गीय मोहन लोहारा संतोष लोहारा पिता बबलु लोहारा पर जबरदस्ती अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करने की बात कही है।

प्रथम पक्ष का कहना है की पत्नी लता गुप्ता के नाम से 2016 में केवाला और जमीन का स्थानांतरित किया है।जिसपर द्वितीय पक्ष जबरदस्ती घर बनाने के नियत से जेसीबी मशीन से नींव खोद रहा था। जिसका विरोध भी किया था। परंतु उसने जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर दर बदर भटक रहा हूँ। लेकिन अभी तक मुझे कहीं से मदद नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि मौजा हुटाप नया खाता 395 नया प्लॉट 2412 रकबा 73 डिसमिल यह की उक्त जमीन का मालगुजारी रसीद प्रथम पक्ष के पत्नी के नाम से अंचल पदाधिकारी चंदवा के द्वारा दाखिल खारिज कर निर्गत किया गया है।गुप्ता का कहना है की द्वितीय पक्ष दबंग एवं झगड़ालू प्रवृत्ति के व्यक्ति है। जो जमीन पर जबरन दखल कब्जा करना चाह रहा है। गुप्ता ने आरोपितों पर कार्रवाई व निर्माण कार्य रोकने के लिए उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को कई बार शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

संजय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी चंदवा और लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर अवैध कब्जे को रोकने की मांग करते हुए  उन्होंने  दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनकी संपत्ति सुरक्षित रह सके।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ