LATEHAR,JHARKHAND#सीआरपीएफ 11वीं वाहिनी ने मनाया 65वां स्थापना दिवस ।
लातेहार, झारखंड ।
जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 11वीं वाहिनी ने अपना 65वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया। इस भव्य आयोजन में कमांडेंट याद राम बुनकर की उपस्थिति में क्वार्टर गारद में सलामी व शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें जवानों, उनके परिवारों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं ने इस उत्सव में और रोमांच भर दिया, जहां बच्चों, महिलाओं और जवानों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर खूब आनंद लिया।
संध्या में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लातेहार के बच्चों के साथ-साथ आरा, बिहार से आए सुप्रसिद्ध कलाकार राजा भोजपुरिया और उनकी मंडली ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। इस दौरान कमांडेंट याद राम बुनकर द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने उपस्थित जनसमूह में जोश भर दिया।शहीद परिवारों का सम्मान किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक संध्या के अंतिम चरण में शहीद जवानों के परिवारजनों को उपहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उप कमांडेंट मुकेश कुमार ने किया।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ