GOLA,JHARKHAND#एस.एस.+2 उच्च विद्यालय के प्राचार्य द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ गोला थाना में दर्ज कराई गई शिकायत ।

GOLA,JHARKHAND#एस.एस.+2 उच्च विद्यालय के प्राचार्य द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ गोला थाना में दर्ज कराई गई शिकायत ।

गोला, रामगढ़, झारखंड ।

शुक्रवार को एस.एस +2 उच्च विद्यालय गोला के प्राचार्य के द्वारा गोला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि एस.एस. +2 उच्च विद्यालय में निर्माणाधीन "आर्ट्स एवं क्राफ्ट" को असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। ज्ञात हो कि मेसर्स शैल इंटरप्राइजेज धनबाद के एकरारनामा सं. - 17/एफ2/2024-25 के द्वारा विद्यालय में "आर्ट एवं क्राफ्ट रुम" का निर्माण कराया जा रहा है। दिनांक 27/03/2025 के शाम को लिंटल की ढलाई की गई थी, जिसको उसी रात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसकी सूचना संबंधित इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि भागीरथ प्रजापति ने लिखित तौर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी। ज्ञात हो कि विकास को बाधित करने के उद्देश्य से इस प्रकार की घटना एस.एस.+2 उच्च विद्यालय में आये दिन हो रही है। गत दिनों विद्यालय के चापानल की पाईप, दिव्यांग संसाधन कक्ष कैम्प, खेल मैदान में निर्मित चेंजिंग रुम सह् वॉसरुम के पाईपलाईन, बिजली कनेक्शन तथा मुख्य द्वार तथा गेट को क्षतिग्रस्त किया गया। इस प्रकार की घटना को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। पत्र में प्रशासन से आग्रह किया गया है कि विकास में बाधा डालने वाले असामाजिक तत्वों पर उचित कार्रवाई की जाय ताकि भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।



Report By Sujit Sinha (Gola, Ramgarh, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ