RANCHI,JHARKHAND#*रांची जूता दुकानदार की हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क जाम की, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को कराया बंद*
*रांची, झारखंड ।*
राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के रवि स्टील के पास जूता दुकानदार भूपल साहूकार की निर्मम हत्या से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। हत्या के विरोध में गुस्साये लोगो ने शुक्रवार को सड़क पर बांस-बली लगाकर रास्ता जाम कर दिया और बीच सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इतना ही नहीं लोगों ने पंडरा से लेकर रातू तक सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करा दिया है। आक्रोशित लोग घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश कर रही है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
आपको बता दें कि रांची के पंडरा इलाके में अपराधियों ने 43 वर्षीय भूपल साहू की गला काट कर गुरुवार की रात हत्या कर दी थी। गुरुवार की रात गंभीर स्थिति में घायल भूपल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
मौके पर मौजूद स्थनीय लोगों ने बताया की विशाल फुटवेयर के संचालक भूपल साहू अपने दुकान की सीढ़ियों पर खड़े थे, इसी दौरान एक युवक ने भूपल साहू को निशाना बनाते हुए उनके गले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। भूपल पर अपराधी ने इतने वार किए कि दुकान के बाहर की सीढ़ी खून से लाल हो गई । हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
पास में ही एक भंडारे का आयोजन किया गया था जिसकी वजह से वहां काफी भीड़ थी। स्थनीय लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह फरार हो गया। चाकू लगने से घायल कारोबारी को स्थनीय लोगों के द्वारा ही आनन - फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया । डॉक्टरों की टीम ने गंभीर रूप से घायल कारोबारी को बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ