LATEHAR,JHARKHAND#सेवानिवृत्ति पर स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन ।

LATEHAR,JHARKHAND#सेवानिवृत्ति पर स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन ।

लातेहार, झारखंड ।

सरस्वती विद्या मंदिर बायपास रोड धर्मपुर स्थित लातेहार में दिन बुधवार को प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी जी की सेवानिवृत्ति पर एक स्नेह मिलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पलामू विभाग निरीक्षक नीरज कुमार लाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन कर की गई। प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी को विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने प्रधानाचार्य के कार्यकाल में हुई शैक्षिक उन्नति और भौतिक संसाधनों के सुधार पर प्रकाश डाला। आचार्य अभिषेक अनिल और शिल्पा दीदी ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि किस प्रकार प्रधानाचार्य के मार्गदर्शन में उन्होंने शिक्षा में सफलता प्राप्त की।
सचिव नरेंद्र कुमार पांडे और अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे ने प्रधानाचार्य के योगदान को सराहा और कहा कि उनके कार्यकाल में विद्यालय ने कई उपलब्धियां हासिल की। मुख्य अतिथि नीरज कुमार लाल ने प्रधानाचार्य के समर्पण और कार्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की।
मुख्य अतिथि अरुण कुमार चौधरी ने अपने 37 वर्षों के कार्यकाल में मिले समर्थन और सहयोग का धन्यवाद किया। इस समारोह में विद्यालय के सभी आचार्य, दीदी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष ज्योति चौधरी ने किया।




Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ