RANCHI,JHARKHAND#सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में लेडीज सर्कल एवं राउंडटेबल की सराहनीय पहल । *दिव्यांग बच्चों के लिए बनाया टॉयलेट ब्लॉक*

 RANCHI,JHARKHAND#सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में लेडीज सर्कल एवं राउंडटेबल की सराहनीय पहल ।

*दिव्यांग बच्चों के लिए बनाया टॉयलेट ब्लॉक*

रांची, झारखंड ।

रांची समारीटन लेडीज सर्कल- 169 ने महिला सशक्तिकरण एवं महिला सम्मान में एक नया अध्याय जोड़ा है। रांची समारीटन राउंडटेबल 244 संग मिल कर बिरसा विकलांग उत्थान एवं कल्याण समिति द्वारा संचालित बिरसा ब्लेसिंग सेंटर, सुकुरहुटू (कांके) स्थित दिव्यांग बच्चों के लिए निर्मित आवासीय परिसर में दो ट्वायलेट ब्लॉक का निर्माण कराया है

इस ट्वायलेट ब्लॉक के बन जाने से वहां रहने वाले सभी बच्चों को लाभ मिल सकेगा। ट्वायलेट ब्लॉक को लेडीज सर्कल की पहल पर बड़ी तेज़ी से रिकार्ड् समय में तैयार किया गया है। इसे बनाने के खर्च का निर्वहन राउंडटेबल एवं लेडीज सर्कल संयुक्त रूप से करेंगे।


उद्घाटन कार्यक्रम में राउंडटेबल एवं लेडीज सर्कल के सदस्यगण चेयरपर्सन प्रीति सराफ, लेडीज सर्कल एरिया 16 चेयरपर्सन एवं मुख्य अतिथि ख़ुशबू सिंघानिया, इशा मल्होत्रा, शिखा खोसला, आकाश खोसला, अनीश सराफ, आयुष मोदी, वर्तिका राजगढ़िया, समेत कई अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। 

 कुछ दिन पहले लेडीज़ सर्कल द्वारा इशा मल्होत्रा के नेतृत्व में आयोजित मेकअप वर्कशॉप से एकत्रित फंड के माध्यम से लेडीज़ सर्कल ने इस टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया है।

राउंडटेबल इंडिया का मुख्य उद्देश्य फ़्रीडम थ्रू एजूकेशन हैं।

गौरतलब हो की राउंडटेबल इंडिया एवं लेडीज़ सर्कल इंडिया ने देश भर में अबतक ज़रूरतमंद बच्चों के लिए नौ हज़ार से ज़्यादा क्लासरूम का निर्माण करवाया है। 

गौरतलब है कि रांची समारीटन राउंडटेबल एवं लेडीज़ सर्कल ने हजाम बस्ती हटिया स्थित पारसनाथ पब्लिक स्कूल में अब तक दो फ़्लोर में आठ क्लासरूम एवं दो टोईलेट ब्लॉक का निर्माण करवाया है।

राउंडटेबल इंडिया युवाओं की एक सामाजिक संस्था है जो अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के लिए स्कूल का निर्माण करती है जिसके तहत देशभर में अबतक  नौ हज़ार से ज़्यादा क्लासरूम का निर्माण संस्था द्वारा किया जा चुका है। उक्त जानकारी पौरुष जैन ने दी।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ