RANCHI,JHARKHAND#*गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्र के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है - डॉ. मनोज कुमार*

RANCHI,JHARKHAND#*गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्र के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है - डॉ. मनोज कुमार* 

रांची, झारखंड ।

      मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची में 76वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार द्वारा राष्ट्रीय झंडा फहराया गया । एन.सी.सी. के कैडेटों द्वारा राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई और उनके द्वारा वीरता और साहस के अनेक करतब दिखलाए गए । इस अवसर पर 76वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि और प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार द्वारा गणतंत्र दिवस की महता बतलाई गई । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि "गणतंत्र दिवस" हमारे राष्ट्र के इतिहास का अत्यंत ही महत्त्वपूर्ण अध्याय है क्योंकि इसी दिन 26 जनवरी 1950ई. को हमारे देश के संविधान को अंगीकृत किया गया था । इन 75 वर्षों में हमारा देश प्रगति के मार्ग पर सदैव अग्रसर रहा है । आज हम विज्ञान, तकनीकी, कला और संस्कृति के क्षेत्र में वैश्विक रूप से प्रतिष्ठा को प्राप्त कर चुके हैं । आज मारवाड़ी कॉलेज के छात्र शिक्षा, तकनीकी तथा खेल सर्वत्र अपना परचम लहरा रहे हैं । छात्र यदि अनुशासित रहते हुए नियमित परिश्रम करें,  तो निश्चय ही हमारा महाविद्यालय उत्कृष्ट संस्थानों की श्रेणी में अग्रणी होगा । *हम लोग यह न सोचें कि देश ने हमारे लिए क्या किया, बल्कि यह सोचें कि हमने देश के लिए क्या किया। यह उत्तरदायित्व-पूर्ण चिंतन राष्ट्र की उन्नति में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा ।* उक्त बातें मारवाड़ी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन करने के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । इस उपलक्ष्य पर एन.सी.सी., एन.एस.एस. तथा स्पोर्ट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तथा महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति-चिह्न तथा मेडल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया । वहीं प्रधानाचार्य को एन.सी.सी. के सी.टी.ओ. सहायक प्राध्यापक डॉ. अवध बिहारी महतो तथा श्रीमती संगीता तिग्गा के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। ‌ संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल कुमार तथा डॉ. बसंती रेणु हेम्ब्रम तथा आभार ज्ञापन डॉ. अवध बिहारी महतो ने किया। इस अवसर पर पुरुष प्रभाग के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, महिला प्रभाग की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. स्नेह प्रभा महतो, डीएसडब्ल्यू डॉ. तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, डॉ सुनीति नायक, डॉ. सुमन चतुर्वेदी, डॉ. घनश्याम प्रसाद, डॉ संतोष रजवार, डॉ. अशोक कुमार महतो, प्रो. जयप्रकाश रजक, प्रो. जुरा होरो, डॉ. जीतू लाल, प्रो. कृष्णकांत, प्रो. अरविंद आनंद, श्री विकास कुमार, श्री अनुभव चक्रवर्ती, समीर निरंजन सहित शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ