CHANDANKIYARI,JHARKHAND#चन्दनकियारी के गोपाल मेडिकल एवं जी पी पैथौलेब में मुफ्त आंख जांच शिविर लगाया गया ।
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को गोपाल मेडिकल एंव जी पी पैथौलेब चन्दनकियारी कि और से मुफ्त ऑंख की जांच एंव मोतियाबिंद मरिजों की ऑपरेशन कि जॉंंच शिविर का आयोजन किया। आयोजन में सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक दलों ने सैंकड़ों मरिजों कि जांचोपरांत सिद्ध मोतियाबिंद मरिजों को दृष्टि ऑंख अस्पताल, कॉ-अपरेटिव कॉलोनी, बोकारो में 27 जनवरी सोमवार से मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन की जाएगी।
शिविर का शुभारंभ डॉ.गोपाल महतो,पुर्व प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार, सोनात संथाल समाज के प्रखण्ड अध्यक्ष शंकर मुर्मू, ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मुखिया सत्य प्रमाणित, डॉ. इन्द्रजीत महतो, सुरेन्द्र मारांडी आदि समाज सेवी गण शामिल रहे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ