RANCHI,JHARKHAND#प्रमथनाथ मध्य विद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस *राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का संकल्प लेने का दिन है गणतंत्र दिवस: इंद्रजीत चटर्जी ।

RANCHI,JHARKHAND#प्रमथनाथ मध्य विद्यालय में मनाया गया गणतंत्र दिवस

*राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का  संकल्प लेने का दिन है गणतंत्र दिवस: इंद्रजीत चटर्जी ।

रांची, झारखंड । 

हिनू स्थित प्रमथनाथ मध्य विद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। 

इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव इंद्रजीत चटर्जी ने ध्वजारोहण किया। मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस (26जनवरी) का दिन राष्ट्र के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के संकल्प लेने का दिवस है। यह दिन हमें देश के संविधान की रक्षा और भारतीय लोकतंत्र के संरक्षण की याद दिलाता है। 

इस अवसर पर  श्री रामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव व जाने-माने समाजसेवी तुषार कांति शीट, हेड मिस्ट्रेस केया चंद्रा डे, रूमा सेन गुप्ता, सौरभ कुमार दुबे, सौरभ कुमार शील, प्रतिमा कुमारी, ममता शर्मा, दीपाली प्रधान, मीता मैम, सोम गोराई, आयुषी कुमारी, रत्ना चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ