RAMGARH,JHARKHAND#रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तेजी से बदल रहा समीकरण, पूर्णतः त्रिकोणीय संघर्ष की ओर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र ◆जेएलकेएम ने चुनावी पंडितों की उड़ाई नींद ◆ग्रामीण क्षेत्र में पंजा और कैंची की बढ़ रही है धार, ◆मुख्य मुकाबला पंजा, केला और कैंची के मध्य

 RAMGARH,JHARKHAND#रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तेजी से बदल रहा समीकरण, पूर्णतः त्रिकोणीय संघर्ष की ओर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र

◆जेएलकेएम ने चुनावी पंडितों की उड़ाई नींद

◆ग्रामीण क्षेत्र में पंजा और कैंची की बढ़ रही है धार,

◆मुख्य मुकाबला पंजा, केला और कैंची के मध्य 

रामगढ़, झारखंड ।

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद अब 20 नवंबर को होने वाले द्वितीय चरण के चुनाव में राजनीतिक दलों ने जोर आजमाईश शुरू कर दी है। झारखंड में दूसरे चरण में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में रामगढ़ और मांडू विधानसभा का चुनाव होना है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होना अवश्यंभावी हैं। वहीं पिछले तीन दिनों के समीकरण को देखा जाए तो क्षेत्र में तेजी से बदलाव होता नजर आने लगा है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तेजी से बदलते समीकरण का असर ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में दिख रहा है। रामगढ़ विधानसभा के गोला, दुलमी प्रखंड और रामगढ़ ग्रामीण के विभिन्न क्षेत्रों में जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (कैंची)की धार तेज होती नजर आ रही है। इसका छोटी सी झलक गत दिनों जयराम महतो के नेतृत्व में हुए बाईक रैली में देखने को मिली। ग्रामीण क्षेत्रों में जयराम महतो "यूथ आईकॉन" के तौर पर उभर रहे हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों में रामगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में काँग्रेस पार्टी का ग्राफ भी तेजी से  उपर उठता दिखाई दे रहा  है। रामगढ़ विधानसभा के गोला दुलमी और रामगढ़ ग्रामीण क्षेत्र में काँग्रेस का तेजी से विस्तार होता दिखने लगा है। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में 20 नवंबर को इस बदलते समीकरण को देखा जाए तो पंजा, केला और कैंची के बीच मुकाबला होता दिख रहा हैl

◆दलबदल का रस्म भी लगातार हो रहा है

इस चुनावी मौसम में दलबदल का रस्म भी लगातार जारी। इस प्रक्रिया से काँग्रेस पार्टी , आजसू पार्टी एवं जेएलकेएम कोई भी दल अछूता नहीं है। काँग्रेस पार्टी को अपने गठबंधन के साथियों विशेषतौर पर झामुमो का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इधर आजसू पार्टी को भाजपाइयों का बेहतर सहयोग मिलता देखा जा रहा है। इन दोनों गठबंधन के बीच धूमकेतु की तरह जेएलकेएम अपनी धमाकेदार उपस्थिति दिखा रही है।

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से इस बार चुनाव में 17 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें बहुजन समाज पार्टी के बिनु कुमार महतो भी दमखम के साथ मैदान में डटे हुए हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पंकज महतो, मधु गुप्ता, डब्लू महतो, चतुर्भुज कश्यप और अन्य प्रत्याशी भी चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ अपने प्रचार के कार्य को तेज कर दिया है। रामगढ़ शहरी क्षेत्र में पंकज महतो और मधु गुप्ता का तेजी से जनाधार बढ़ रहा हैl रामगढ़ के शहरी क्षेत्र में पंकज महतो, मधु गुप्ता, डब्लू महतो लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगते दिख रहे हैं।आकलन चाहे जो भी हो फैसला 20 तारीख के चुनाव के पश्चात 23 नवम्बर के मतगणना के उपरांत हीं होना है।



Report By Sujit Sinha (Ramgarh, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ