RANCHI,JHARKHAND#*रोटरैक्ट क्लब के सदस्यो ने जरूरत मंदो के साथ मनाई दीपावली का त्यौहार*

 RANCHI,JHARKHAND#*रोटरैक्ट क्लब   के सदस्यो ने जरूरत मंदो के साथ मनाई दीपावली का त्यौहार*

रांची, झारखंड ।

दीपावली का त्यौहार पुरे देश भर मे उत्साह के साथ मनाया जाता है रांची मे भी लोग दीपावली धूम धाम से मनाते है लेकिन समाज मे कई लोग है जो आर्थिक तंगी  के वजह से दीपावली का त्योहार मनाने  मे असमर्थ हो जाते है वही संत जेवियर्स कॉलेज के रोटरैक्ट क्लब  के ओर से एक अच्छी पहल की गयी  बता दे दिवाली के अवसर पर विधार्थियो के द्वारा  कल्याण 3.0 में जुटाए गए फंड का उपयोग करते हुए स्ट्रीट वेंडर्स और वंचित लोगों के साथ खुशियाँ बाँटी। क्लब के सदस्यों ने इन फंड्स से नए कपड़े और मिठाइयाँ खरीदीं, जो जरूरतमंदों में वितरित की गईं। इस पहल में प्रोजेक्ट छुवन की हेड शताक्षी वर्मा और को-हेड तनिशा प्रिया का विशेष योगदान रहा। उनका प्रयास था कि समाज के कमजोर वर्ग के लोग भी दिवाली का उल्लास महसूस कर सकें और संवेदना का संदेश उन तक पहुँच सके।



Report By Sourav Rai (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ