LATEHAR,JHARKHAND#बायपास में पिक पार्ट स्मार्ट गैरेज का जिप अध्यक्षा ने किया शुभारंभ ..!!
लातेहार, झारखंड ।शहर के बायपास रोड़ अंतर्गत पिक पार्ट स्मार्ट गैरेज का शुभारंभ जिप अध्यक्षा पूनम देवी ने मंगलवार को फीता काट कर किया। मौके पर जिप अध्यक्षा श्री देवी ने कहा कि स्मार्ट गैरेज में दो पहिया व चार का सामान्य सेवा,ऑनलाईन सर्विस ,इंश्योरेंस ,वारंटी,रोड असिससेंट,होम सर्विस समेत कई सुविधायें उपलब्ध हैं। इसके अलावा यह एक मल्टीपरपज दो पहिया सर्विस सेंटर भी हैं। उन्होने कहा कि ये सारी सुविधा लातेहार में मिलने से लोगों के बाहरी जिले में अपने वाहनों की मरम्मत व अन्य कार्य के लिए नहीं जाना पड़ेगा। वहीं सर्विस हेड रमन कुमार ने बताया कि स्मार्ट गैरेज अन्य गैरेज से बिल्कुल अलग हैं। यहां 99 रू से सर्विसेज शुरू हैं। सभी कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत ही कार्य करते हैं। दो पहिया वाहन उपभोक्तओ के लिए सारी ऑनलाईन व ऑफलाइन सुविधायें मौजूद हैं। मौके पर मैनेजेर ने भी पिक पार्ट स्मार्ट गैरेज की अहम जानकारी दी। मौके पर पंकज तिवारी ,रामदेव सिंह ,सतेंद्र यादव,चंदन यादव,नितिश यादव,अमित पाड़े,बिट्टू दास,दिलेश्वर यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
Report By Nihit Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ