RANCHI,JHARKHAND#संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के रोटरैक्ट क्लब ने "कल्याण 3.0" नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया..!!

RANCHI,JHARKHAND#संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के रोटरैक्ट क्लब ने "कल्याण 3.0" नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया..!!

रांची, झारखंड ।

 संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के रोटरैक्ट क्लब ने "कल्याण 3.0" नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें मोराबादी, कांके रोड, लालपुर, मेन रोड, डंगराटोली समेत रांची के कई क्षेत्रों से धनराशि जुटाई गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ज़रूरतमंदों की मदद करना और त्योहार के मौसम में समुदाय की सेवा करना था।


इस आयोजन में कम्युनिटी सर्विस डायरेक्टर लाल मंवेन्द्र नाथ शाहदेव का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। मात्र 5 घंटों में 1,60,000 रुपये एकत्रित किए गए, जो पूरी तरह चैरिटी के लिए दान किए जाएंगे और ज़रूरतमंदों की सहायता में इस्तेमाल होंगे।



Report By Sourav Rai (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ