RANCHI,JHARKHAND#रांची के होटवार जेल में पुलिस की छापामारी..!!

 RANCHI,JHARKHAND#रांची के होटवार जेल में पुलिस की छापामारी..!!

रांची, झारखंड ।

भयमुक्त, स्वतन्त्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव-2024 के समापन के मद्देनज़र आज 31अक्टूबर 2024 को अहले सुबह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में छापेमारी की गयी। उपायुक्त, राँची,वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री के साथ छापेमारी दल में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था),पुलिस अधीक्षक (नगर),अनुमंडल पदाधिकारी रांची,कई पुलिस उपाधीक्षक, कार्यपालक दंडाधिकारी, 20 पुलिस पदाधिकारी एवं 150 पुलिस जवान शामिल थे। 

*सभी वार्ड एवं बैरक की सघन जांच*

छापेमारी के दौरान सभी वार्ड एवं बैरक की सघन जांच की गई। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस जवानों ने जेल के अंदर प्रत्येक वार्ड और विशेष सेल की गहन जांच की। छापामारी में किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया।

वहीं छापेमारी को लेकर एसएसपी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव का ध्यान में रखते हुए होटवार जेल में छापेमारी की गई ।


Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ