RANCHI,JHARKHAND#महावीर मंडल द्वारा श्री कृष्णा जी की छट्ठी मोहत्सव मनाई गयी !
श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब राँची के द्वारा श्री कृष्णा जी के छट्ठी मोहत्सव 2024 का आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्यरूप से राजीव रंजन मिश्रा , श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह एवं समाजसेवी सुनील गुप्ता , उपेन्द्र रजक उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत श्री मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर की जिसके पश्चात बाल गोपाल की पूजा अर्चना कर आरती की गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पीयूष आनंद ने की एवं संचालन राकेश सिंह ने किया । कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन ज्योति शंकर साहू के द्वारा किया गया ।पूजा अर्चना के पश्चात बाल गोपाल को महाभोग लगाया गया उसके बाद भक्तगणों के बीच प्रसाद वितरण किया गया ।कार्यक्रम में नवनीत पांडेय , श्रवण कुमार , दीपू गाड़ी , शाहिल कुमार , अनिल गुप्ता , प्रकाश पाल , सोनू पटवा , मनीष सिन्हा , बीरू पासवान , राजीव सिंह , सूरज पांडेय सहित सैकड़ों कृष्णा भक्त उपस्थित थे ।
Report By Sourabh Ray (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ