RANCHI,JHARKHAND#*मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी नौकरी बांट रहे हैं या मौत? : - रोमित नारायण सिंह*

 RANCHI,JHARKHAND#*मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी नौकरी बांट रहे हैं या मौत? : - रोमित नारायण सिंह* 

उत्पाद सिपाही बहाली को लेकर दौड़ के दौरान राज्य में 13 युवकों की मौत हो गई,इसके विरोध में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह के नेतृत्व में ज़िला स्कूल शहीद चौक से आक्रोश मार्च निकाल कर सरकार का पुतला जलाया गया जिसमे बड़ी संख्या में युवाओं ने हेमंत सोरेन मुर्दाबाद।, युवा विरोधी सरकार हाय हाय के जोरदार नारो के साथ अपना विरोध जताया । मौके पर *शशांक राज* ने कहा राज में हेमंत सोरेन की निकम्मी सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है बहाली की घोषणा तो कर दी लेकिन छात्रों की चिंता भी नहीं थी कि छात्र किस तरीके से दौड़ में भाग लेंगे और इसी को व्यवस्था का परिणाम है कि आज इतनी संख्या में युवा दौड़ के दौरान बेहोश हो रहे हैं और फिर उनकी मृत्यु भी हो रही है राज के होना जिनकी मृत्यु हो रही है वह सरासर सरकार के द्वारा किए गए गलत निर्णय का परिणाम है हेमंत सोरेन को इन सभी म्यूट का जवाब और हिसाब देना होगा मौके पर *वरुण साहू* ने कहा भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर निकम्मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सरकार का पुतला जलाकर जाते हैं क्योंकि इस सरकार में युवाओं के साथ सिर्फ धोखा हुआ है अब तो हद हो गई इस सरकार ने ऐसा दौड़ का आयोजन किया है जिसमें लगातार युवाओं की मौत हो रही है राज्य के युवा आकाश है निराशा है और इस सरकार से हर एक मौत का हिसाब राज्य का युवा लगा राजकीय जनता लेगी एक भी मौत जो इस गलत नीति के कारण हो रही है उसका हिसाब हेमंत सोरेन को देना होगा। मौके पर *रोमित नारायण सिंह* ने कहा: उत्पाद सिपाही भर्ती की अधिसूचना 8 अगस्त को निकली, 14 अगस्त को एडमिट कार्ड दिया गया और शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए 22 अगस्त से दौड़ का आयोजन शुरू किया गया। ऐसे में महज 15 दिनों में अभ्यर्थी दौड़ की क्या तैयारी करेंगे?
हेमंत सरकार द्वारा आपाधापी में भादो की उमस भरी गर्मी में दौड़ आयोजित कराने के कारण ही राज्य के 6 बेरोजगार युवक मौत के मुंह में समा गए। हेमंत सरकार ने भर्ती केंद्रों पर ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है,  ना शौचालय की और ना ही महिलाओं द्वारा छोटे बच्चों को स्तनपान कराने की कोई व्यवस्था है... ऐसी कुव्यवस्था से तो बेरोजगार युवा मरेंगे ही!

हेमंत जी, लगता है आपने नौकरी नहीं देने के लिए ही मौत बांटने का इंतजाम पक्का कर दिया है। जनता को बताइए कि आखिर इन 6 बेरोजगार युवकों की मौत का जिम्मेवार कौन है?

राज्य सरकार 6 बेरोजगार युवकों के मौत की न्यायिक जांच कराए और मृत युवकों के आश्रितों को उचित मुआवजा तथा सरकारी नौकरी उपलब्ध कराएं।

#युवा_विरोधी_हेमंत_सरकार

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से रमेश सिंह, शोभा यादव, संदीप वर्मा,संजीव विजयवर्गीय, बलराम सिंह, उमेश रंजन साहु,जितेंद्र वर्मा, विनय सिंह,राजू सिंह, लाल रंजीत नाथ सहदेव, संकेत तिवारी, तरुण दास, पियूष विजयवर्गीय, ऋषि गककर, आनंद पांडे, अमित साहू, उज्जवल मिश्रा, नवेंदु उपाध्याय, सनी सिंह,सावन कुमार, राजू पांडे,  सहित सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए।


 

Report By Sourabh Ray (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ