RANCHI,JHARKHAND#राज्यसभा सांसद महुआ माजी के नेतृतव मे युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा !

 RANCHI,JHARKHAND#राज्यसभा सांसद महुआ माजी के नेतृतव  मे   युवाओं ने  झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा !

झारखंड मे महज दो तीन महिनो के अंदर विधानसभा चुनाव होने को है इससे पूर्व तमाम राजनीतिक दल अपने संगठन को मजबूत करने मे जुट गए नए कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का लक्ष रखा गया है इसी बीच राजधानी रांची के  वाल्मीकि नगर हरमू रोड़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा से  राज्यसभा सांसद डॉ॰ महुआ माजी मैडम ने  युवाओं को झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कराई। 

युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह  राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन और झारखंड के मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष माननीय  हेमंत सोरेन  को आदर्श मानकर झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार में सम्मिलित हो रहें हैं।

इस सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  राज्यसभा सांसद डॉ॰ महुआ माजी  ने कहा कि वीर शिबू सोरेन जी और हेमंत सोरेन जी के आदर्शों पर चलते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार को आगे की ओर बढ़ाना है साथ ही सभी लोगों के हर सुख दुख में साथ खड़ा रहना है आम लोगों के लिए  उपलब्ध रहकर उनके आवाज को बुलंद करना है और मैं हमेशा आप लोगों के साथ हर समय खड़ी रहूंगी।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नन्द किशोर सिंह चंदेल,सोमू बनर्जी,अमन ठाकुर,साकिर ने अपना योगदान दिया।

आज के सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रवेश कुमार के नेतृत्व में प्रवीण कुमार, हेमंत वाल्मीकि, सूरज वाल्मीकि, प्रियांशु पवार, शुभम कुमार, अमन कुमार, अमित कुमार, अनिकेत कुमार, अभिषेक कुमार, बाबूलाल जेडिया, ओमकार कुमार, कुणाल कुमार, चंदू कुमार, अंतू कुमार, राहुल जेड़िया, हर्ष कुमार, मनीष कुमार, यशपाल कुमार, मोनू कुमार, नितिन चावरिया, राहुल जेडिया, राजवीर राम, राहुल पवार, राजू राम, रवि कुमार, रोहित राम, सचिन राम, सागर राम, शिवा राम, सन्नी, राजू जेड़िया, अंशु कुमार, बादल कुमार, सागर कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग ने सदस्यता ग्रहण की।

इस कार्यक्रम में साथ में उपस्थित संध्या देवी, गीता देवी लोग मौजूद रहीं।



Report By Sourabh Ray (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ