RANCHI,JHARKHAND#*राँची विश्वविद्यालय पीजी इकोनॉमिक्स की विभागाध्यक्ष बनी डॉ० वंदना राय*
*एस एस मेमोरियल कॉलेज में हुआ सम्मान सा विदाई समारोह*
रांची, झारखंड।आज दिनांक 2-7-2024 को डॉ० वंदना राय
प्रभारी प्राचार्य के सम्मान में सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज परिवार सदस्यों के द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर वंदना राय ने शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्रों को शुभकामना दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, महाविद्यालय के चौमुखी विकास के लिए आश्वस्त किया जब भी महाविद्यालय को उनकी ज़रूरत पड़ेगी वो उपस्थित हो जाएँगे
इस अवसर पर डॉ समर सिंह, डॉ संजय सिंह,डॉ बी पी अखौरी ,डॉ सावित्री कुमारी,डॉ सीमा सुरीन,डॉ राजश्री महतो,डॉ प्रेमा कुमारी,डॉ अनुपमा सिंह,डॉ अनिता कुमारी गुप्ता,मिस आकांक्षा सिंह, डॉ जुरैन सिंह मनकी, डॉ अनिल ब कल्लू, डॉ रंजीत कुमार चौधरी, डॉ रवि कुमार दास, , डॉ लक्ष्मी कुमारी , डॉ आर एन सिंह, मिस मंजू सिंह ,डॉ रीना कुमारी, डॉ० तनुज खत्री, , डॉ नाजिश ,डॉ कुमारी जिज्ञासा, गायत्री सिन्हा, शिवली अख्तर, श्री मुकेश उरांव ,लक्ष्मी कुमारी, प्रांजल शाह, नेमहा टोप्पो, रुकैया परवीन, डॉ त्रिभुवन शाही, डॉ उषा कीरो, डॉ अभिषेक गुप्ता, डॉ कन्हैया लाल, डॉ नंद किशोर सिंह, डॉ संगीता कुमारी, डॉ अर्चना सिंह, डॉ राजश्री इंदवार , डॉ संजय कुमार सारंगी, डॉ सुभाष साहू, फरात जेबा , रागिनी गोस्वामी , आदर्श रोनित केरकेट्टा ,जितेंद्र सिंह ,विजय लुगुन ,अजय कुमार प्रसाद ,सुशील उरांव, जावेद अहमद ,अभिषेक कुमार, पुष्पा कुमारी ,कुंदन कृष्णा ,आलोक चंद्र, संगीता टोप्पो , ,शिवकुमार सिंह, मोतीलाल राम ,धनेश्वर मुंडा ,अनूप तिर्की ,मनोज उरांव, मोनू थापा ।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ