CHANDANKIYARI,JHARKHAND#चन्दनकियारी में प्रशासन व जनप्रतिनिधि के उदासीनता से लगातार बढ़ती जा रही कालाबाजारी : जगन्नाथ !
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।
केन्द्र सरकार कि महत्वाकांक्षी अन्न योजना से मिलने वाली चावल चन्दनकियारी के एस एफ सी गोदाम से मेंहदी महिला मंडल पीडीएस दूकान अद्रकुॅड़ी महज 26 किलोमीटर दूरी में चावल लदी वाहन 18 जून 2024 को निकली ओर 30 जून तक पीडीएस दूकान तक नहीं पहूॅचने पर जेबीकेएसएस के केन्द्रीय संगठन महासचिव जगन्नाथ रजवार ने प्रशासन व जनप्रतिनिधि पर कड़ी निन्दा जाहिर करते कहा कि चन्दनकियारी में चावल कि लागातार कालाबाजारी कायम रखने के लिए। विभाग हर एक कालाबाजारी को छिपाने के लिए नये नये हथकंडे अपनाते रहती है। प्रशासन कि लचर व्यवस्था व जनप्रतिनिधि की उदासीनता से ऐसे कालाबाजारी होने से जनता परेशान है। श्री रजवार ने मांग किया कि चन्दनकियारी में चावल कि कालाबाजारी रोकने के लिए। उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। अन्यथा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ