CHANDANKIYARI,BOKARO,JHARKHAND#बोकारो जिले के विधि सलाहकार बनें सोमनाथ शेखर ।

CHANDANKIYARI,BOKARO,JHARKHAND#बोकारो जिले के विधि सलाहकार बनें सोमनाथ शेखर ।


बोकारो, झारखंड।

बोकारो जिला जेबीकेएसएस के विधि सलाहकार सोमनाथ शेखर को झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष बोकारो जिला समिति के सचिव बनाए जाने पर श्री शेखर ने केन्द्रीय अध्यक्ष टाईगर जयराम महतो के साथ साथ सम्मानित गुरुजनों को आभार प्रकट करते हुए। कहा कि हमारे शुभचिन्तकों के प्रेरणा व मार्गदर्शन मेरे ऊपर बना रहे इस भरोसे का मैं ईमानदारी पूर्वक पार्टी के हित के लिए काम कर जनविरोधी तकतों को 2024 में उखाड़ फेकने में कामयाब होंगे।


Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand )

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ