LATEHAR,JHARKHAND#छात्र हित को देखते हुए बनवारी साहू महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र लातेहार मुख्यालय मे किया गया।

 LATEHAR,JHARKHAND#छात्र हित को देखते हुए बनवारी साहू महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र लातेहार मुख्यालय मे किया गया।

लातेहार, झारखंड।

 छात्र नेता राम सिंह चेरो के नेतृत्व में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए एक अधियाचना पत्र नीलाम्बर -पीताम्बर विश्वविद्यालय के कुलपति को गत दिनों दिया गया था। जिसमें कहा गया है कि बनवारी साहू महविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र -छात्राएं अत्यंत हीं गरीब हैं।और सुदूरवर्ती क्षेत्र से आते हैं। इस परिस्थिति में बनवारी साहू महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र को डिग्री कॉलेज मनिका कर दिया गया है। जिससे कि छात्रों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है। जिसके कारण छात्र बीच में हीं पढ़ाई छोड़ने पर विवश हो रहे हैं।


कुलपति से यह आग्रह किया गया है। कि बनवारी साहू महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र लातेहार मुख्यालय में हीं किया जाये। एक एनएसयूआई के पलामू के पदाधिकारियों ने NPU के परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया।और उक्त मांग को भी रखा गया।जिससे बाद उनकी मांगों को पूरा किया गया।और जिला मुख्यालय मे परीक्षा केंद्र बनाया गया।ऐसा होने से यहां के गरीब छात्रों को अब काफी सहूलियत हो सकेगी।मौके पर छात्र नेता सह खतियानी  झारखंडी पार्टी जिला अध्यक्ष राम सिंह, रोशन कुमार नितेश कुमार, प्रभात कुमार ,रोहित कुमार ,कोमल कुमारी ,श्वेता भगत, सरस्वती कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, अल्फा कुजूर , इसाबेल कुजूर रहें उपस्थित ।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ