RANCHI,JHARKHAND#*जेएसएससी पीजीटी में हुए धांधली की* *सीबीआइ जांच कर दोसियो पर करवाई* *करनी होगी : भारतीय जनता युवा* *मोर्चा रांची ज़िला*
रांची, झारखंड।रांची में भारी बारिश के बीच जेएसएससी पीजीटी प्रतियोगिता परीक्षा में हुई धांधली के विरोध और इसकी सीबीआई जांच की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची के द्वारा आज शहीद चौक से मसाल जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या मैं युवाओं ने राज्य सरकार और जेएसएससी के विरोध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया , इन लोगों की मांग थी कि जेएसएससी पीजीटी परीक्षा की सीबीआई जांच हो और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा *शशांक राज* ने कहा झारखंड में लगातार प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली हो रही है इसी क्रम में जेएसएससी पीजीटी में भी बड़े पैमाने पर धांधली की गई और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए सीटों को बेचने का उसको सेट करने का काम किया गया । आज राज्य के युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। राज्य में हर एक प्रतियोगिता परीक्षा का रद्द होने का सिलसिला जारी है क्योंकि हर परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पाई जाती है। हम जेएसएससी पीजीटी परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग करते हैं ताकि इस परीक्षा में हुई धांधली का दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और जिन लोगों ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए जेएसएससी पीजीटी की परीक्षा को सेट करने का काम किया उसकी दलाली करने का काम किया उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके सीबीआई जांच से कम कुछ भी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर रांची महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री *रोमित नारायण सिंह* ने कहा की राज्य का युवा पिछले 5 सालों से अपने आप को ठगा और असहाय महसूस कर रहा है, क्योंकि लगातार इन पांच सालों में उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम झारखंड सरकार ने किया है।
राज्य की हर परीक्षा में धांधली पाई जा रही है , इसी को लेकर आज युवा मोर्चा रांची जिला द्वारा या मसाल जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया गया है, भारतीय जनता युवा मोर्चा राज के हर युवाओं की आवाज है और पूरी मजबूती के साथ राज्य के युवाओं के साथ हर मुद्दे पर खड़ी हैं और जब भी उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कोई भी प्रयास करेगा तो उसकी पुरजोर विरोध करेगी, आज हम सभी लोग देख रहे हैं की झारखंड में जेएसएससी पीजीटी की परीक्षा में एक ही सेंटर से 500 विद्यार्थी उत्तरण होते हैं तो इसमें धांधली की साफ-साफ बात है और हमारी यही मांग है कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि राज्य में जो युवा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उनके भविष्य के साथ कोई भी सरकार खिलवाड़ नहीं कर सके इसी के लिए आज हम लोगों ने या विरोध प्रदर्शन कर इस निकम्मी और सोई हुई सरकार को जगाने का काम किया है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यसमीति सदस्य रमेश सिंह , पवन पासवान, संजय महतो , रिद्धि राज , विवेकानन्द जयसवाल, सचिन साहू, सतीश सिंह, रोहित सिंह, अंकित सिंह , उज्जवल मिश्रा , रौनक सिंह राजपूत, सनी सिंह ,ऋषि कक्कड़ ,अश्मित सिंह शेट्टी , देवराज सिंह , विक्रांत तिवारी,बबन बैठा,रूपक मिश्रा , अमन जैसवाल, सुमन सौरव , राहुल ,प्रदीप सिंह ,सोनू राज, सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया ।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ